भोजराज सिंह पवार शुजालपुर 20/10/2024 अकोदिया में ट्रैफिक जाम आम हो गया है। रविवार शाम 5 से 5.30 बजे तक सारंगपुर-शुजालपुर मार्ग पर बस स्टैंड के पास एक एंबुलेंस फंस गई। उसका चालक लगातार सायरन बजाकर निकलने के लिए जगह मांगता रहा, लेकिन कोई भी अपना वाहन हटाने को तैयार नहीं हुआ। करीब 30 मिनट बाद अकोदिया पुलिस जागी और यातायात खुलवाकर एंबुलेंस को रवाना कराया। दरअसल, अकोदिया नगर की सड़कें पहले से ही संकरी हैं। बस भी सड़क पर ही खड़ी हो जाती हैं। दुकानदारों ने भी सड़कों पर सामान फैला रखा है। ग्राहक भी अपनी गाड़ी बेतरतीब तरीके से खड़ी कर देते हैं। इनसे भी जाम की स्थिति बनती है। ऊपर से दीपावली पर्व की खरीदारी चल रही है, जिसकी भीड़ बाजारों में देखी जा रही है। मामले में नगर परिषद अध्यक्ष रचना शर्मा का कहना है कि त्योहारों को देखते हुए तीन या चार लोगों का दल गठित किया गया है। नवरात्र में भी हमने अभियान चलाया था। बीच रोड पर अतिक्रमण या वाहन खड़े करने वालों के चालान बनाए जाएंगे। अकोदिया थाना प्रभारी आर गौड़ ने कहा कि नगर के व्यापारियों को भी अपना महत्व समझना चाहिए। नगर परिषद को भी अपना दल रोजाना भेजना चाहिए। नगर परिषद को पुलिस का जो सहयोग रहेगा, वह पुलिस भी करेगी और अपना दल भी भेजेगा।