logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के संचालकों एवं प्राचार्यों को दिये निर्देश

बुधनीटाइम्स समाचार पत्र शाजापुर न्यूज़ कलेक्टर सुश्री बाफना- शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के संचालकों एवं प्राचार्यों को दिये निर्देश वाहन चालकों, परिचालकों व अन्य सहयोगी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन 03 दिवस में करवाना सुनिश्चित करें- शाजापुर, 08 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज सभाग्रह में वी.सी. के माध्यम से जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के संचालकों एवं प्राचार्यों की बैठक लेकर वाहन चालकों, परिचालकों व अन्य सहयोगी कर्मचारियों का 03 दिवस में पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे, जिला परिवहन अधिकारी श्री राकेश भूरिया, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री राजेन्द्र शिप्रे सहित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक भी उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि विगत दिनों में जिले के कुछ विद्यालयों के वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुए, जिससे वाहन में बैठे हुए विद्यार्थी भी घायल हुए थे। इसे देखते हुए जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयो के विद्यार्थियों की सुरक्षा को द्वष्टिगत रखते हुए जिन विद्यालयों में वाहन संचालित होते हैं, ऐसे समस्त संचालक एवं प्राचार्य तत्काल विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारियों, वाहन चालकों, परिचालकों व अन्य सहयोगी कर्मचारियों का आगामी 03 दिवस में पुलिस वेरिफिकेशन करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये जा चुके है। समयसीमा में कार्यवाही पूर्ण न करने पर विद्यालय प्रबंधकों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। संचालित होने वाले वाहन के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि वाहन संस्था के हो या अधिकृत किये गये हो अथवा पालकों द्वारा विद्यार्थियों को लाने ले जाने के लिए अधिकृत किये गये हो, ऐसे समस्त प्रकार के वाहनों की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की रहेगी। इसके लिए वाहनों के फिटनेस, बीमा, परमिट, स्पीड गर्वनर, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, कैमरे अनिवार्य रूप से लगे हो और चालू अवस्था मे हों। वाहन में आपातकालिन द्वार हो तथा उसके उपर आपात कालिन द्वारा सूचना भी अंकित हो। आपातकालीन द्वार के सामने बैठने के लिए सीट नहीं लगाएं। किसी भी स्थिति में क्षमता से अधिक बच्चों को नहीं बैठाएं, इस बात का विशेष ध्यान रखे। वाहन चालकों व परिचालकों का समय-समय पर मेडिकल चेकअप अनिवार्य रूप से करवाएं। वाहन चालक एवं परिचालक के अनफिट होने की स्थिति में उनसे वाहन संचालित नहीं करवाएं। प्रत्येक माह वाहन चालक परिचालक के साथ विद्यालय प्रबंधन की बैठक अनिवार्य रूप से करें। वाहन के उपर विद्यालय का नाम अनिवार्य रूप से अंकित होना चाहिये। चालक व परिचालक की वर्दी निर्धारित होकर उस पर भी विद्यालय का नाम अंकित हो तथा वाहन के पीछे विद्यालय संचालक या प्राचार्य के मोबाईल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित हो तथा वाहन में छात्राएँ होने की स्थिति में महिला स्टॉफ अनिवार्य रूप से रहे, इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को भी निर्देशित किया कि तहसीलदार के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की सख्ती से जॉच करें। संवाददाता- भोजराज सिंह पवार बुधनीटाइम्स समाचार पत्र

Top