logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

कम सुनाई देने की समस्या से परेशान किसान प्रेमनारायण को जनसुनवाई में मिली कान की मशीन

भोजराज सिंह पवार शाजापुर, 08 अक्टूबर 2024/ शाजापुर जिले की तहसील मो. बड़ोदिया के ग्राम मटेवा के निवासी श्री प्रेमनारायण पिता श्री भागीरथ जो कि एक किसान है, जिन्हें खेती के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों से वार्तालाप करने में कम सुनाई देता था। बातों को सही से समझ न पाने की वजह से वे परेशान रहने लगे थे। जिसके कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। वे आज जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी व अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले के समक्ष अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। इस दौरान अपर कलेक्टर ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र शाजापुर को उक्त हितग्राही को कान की मशीन प्रदान करने को कहा, जिसे जनसुनवाई के दौरान ही कान की मशीन श्री प्रेमनारायण को प्रदान की गई। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र विशेष शिक्षक श्री उमेश पालीवाल ने हितग्राही श्री प्रेमनारायण को कान की मशीन उनके कान में लगाकर चेक भी करायी। अपर कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी द्वारा हितग्राही श्री प्रेमनारायण से चर्चा कर पूछा गया कि अब उसे पहले से कैसा सुनाई दे रहा है, मशीन से सही प्रकार से आवाज आ रही है या नहीं। इस पर हितग्राही श्री प्रेमनारायण ने कहा कि अब मुझे पहले से साफ और अच्छी आवाज आ रही है। उनकी आंखों में खुशी की चमक थी। प्रेमनारायण प्रसन्न हैं, उन्होंने कान की मशीन पाकर खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

Top