शाजापुर, 05 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देश पर जिले में जल संरक्षण के लिए बहते हुए पानी को रोकने के लिए वृहद स्तर पर बोरी बंधान बनाये जा रहे हैं, वहीं स्टापडेम के गेट लगाए जा रहे हैं, ताकि आने वाली ग्रीष्म ऋतु में जल संकट का सामना नहीं करना पड़े। इस अनुकरणीय पहल पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये जा रहे बोरी बंधान वर्षा के जल को इकट्ठा कर भूमि के जल स्तर को बनाए रखने में सहायक होंगे। इस अनुकरणीय अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत कालापीपल अंतर्गत प्रथम चरण मे 13 ग्राम मे 31 जल संरचनाये, 29 बोरी बंधान एवं 03 स्टापडेम पर गेट लगाए जाने का कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमे स्थानीय जनप्रतनिधियो, स्थानीय नागरिको, स्व-सहायता समूह की दीदीयो, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायको के द्वारा सहयोग किया गया। अभियान सफलत क्रियान्वयन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शुजालपुर सुश्री अर्चना कुमारी द्वारा संबंधित उपयंत्री, ग्रामीण विकास विभाग के एडीईओ /पीसीओ एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को पाबंद किया गया है। 6 अक्टूबर 2024 को भी 08 ग्राम पंचायतो मे 14 स्थानों पर बोरी बंधान निर्माण किया जाएगा, इस प्रकार कालापीपल जनपद क्षेत्र अंतर्गत कुल 119 संरचनाओं का चयन कर बोरी बंधान एवं स्टापडेम निर्माण कार्यो पर गेट लगाए जाने का कार्य किया जाएगा। जिससे क्षेत्र मे जल संरक्षण एवं संवर्धन के साथ जल स्तर मे बढ़ोतरी होने से आने वाले समय मे पेयजल तथा सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति सम्भव हो पायेगी और क्षेत्र के नागरिको एवं किसानो को लाभ होगा। इस क्रम में आज ग्राम जामनरे में आज स्थानीय निवासियों द्वारा बोरी बंधान बनाये गये। ग्रामवासी श्री ओमकार सिंह पाटीदार ने बताया कि बोरी बंधान से आसपास का जमीनी जल स्तर बढ़ेगा। ग्राम में स्थित नाले में वर्तमान में 4.5 फीट पानी है। बोरी बंधान से लगभग 3 किलोमीटर दूर तक पानी रुका है। इस अवसर पर मुख्य कार्यापालन अधिकारी श्रीमती रूषाली पोरस, प्रभारी सहायक यंत्री श्री सुनील जाधव, ग्राम सरपंच श्री मोहन मालवीय, सचिव श्री महेश शर्मा ,जन अभियान परिषद के सदस्य आदि मौजूद थे। शुजालपुर जनपद पंचायत के ग्राम मण्डलखा में भी महाअभियान के तहत बोरी बंधान बनाये गए। इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रामचंद्र पाटोदिया, सरपंच श्री वहीद खा, उपसरपंच श्री कमलसिंह, श्री शरद भण्डावद, जन अभियान परिषद, बीआरसी श्री सुरेश गोखले, जन शिक्षा विभाग के श्री दिनेश मालवीय, पीसीओ श्री अंतरसिंह वर्मा, उपयंत्री श्री प्रांशु राय, सचिव श्री दिनेश मेवाड़ा, सहायक सचिव श्री जगदीश प्रसाद सहित ग्रामीण जन भी उपस्थित थे।