भोजराज सिंह पवार शाजापुर जिले के शुजालपुर में हिंदू विवाहित महिला के साथ शुजालपुर की एक होटल के पास संदिग्ध हालत में घूमते मिले मुस्लिम युवक की टेंपो चौराहे पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना 4 अक्टूबर शुक्रवार की है। महिला के शिकायत करने से मना करने पर शुजालपुर मंडी थाना पुलिस ने युवक को शांति भंग करने की प्रतिबंधात्मक धारा में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। लव जिहाद की आशंका पर की पिटाई शुक्रवार दोपहर लव जिहाद की आशंका की सूचना पर हिंदू संगठन सदस्य सक्रिय हुए। वायरल वीडियो में टेंपो चौराहा पर युवक से कुछ लोग जमकर मारपीट कर पूछताछ कर रहे है। महिला को बुलाकर उसे भी खरी-खोटी सुनाई गई। पिटाई के बाद लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। शुजालपुर मंडी पुलिस थाना हेड कांस्टेबल रामदयाल श्रीवास्तव ने बताया युवक को पुलिस थाना लाकर पूछताछ की गई थी। शहर में शांति व्यवस्था भंग करने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। उसके साथ जो महिला थी, उसके पति और जीजा को बुलाया गया था। महिला ने मामले में कोई शिकायत करने से इंकार कर दिया था। वह युवक से पहले से परिचित थे। युवक के पास मिले वोटर कार्ड पर उसका नाम शारीफ पिता आरिफ खां (38 साल) निवासी काजीपुरा, आष्टा जिला सीहोर दर्ज है। वह कुछ समय से पचोर में रह रहा है। महिला और युवक का घर आसपास है। शुजालपुर में अवैध होटल विवाद का मुद्दा ऑनलाइन बुकिंग से चल रही दो दर्जन से ज्यादा लॉजिंग, होटल शहर में अवैध और अमर्यादित गतिविधियों के अड्डे बने हुए है। यहां आने वाले लोगों का डाटा भी नियमित रूप से पुलिस तस्दीक नहीं कर रही, जिससे यहां बेखौफ विवादित गतिविधियां जारी है। घंटे के हिसाब से महिला पुरुषों को बिना कोई रिश्ता प्रमाणित करने वाले दस्तावेज लेकर यहां आसानी से कमरे दिए जा रहे है। एसडीओपी पिंटू बघेल ने कहा कि होटल, लाज की नियमित चेकिंग कर डाटा चेक करने सहित ऑनलाइन बुकिंग वाले स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।