logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समापन जेएनएस महाविद्यालय में मंत्री श्री परमार सम्मिलित हुए

शाजापुर, 03 अक्टूबर 2024/ जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज महाविद्यालय में स्थापित मेरा युवा भारत संगठन के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नेहरू युवा केंद्र शाजापुर के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इंदरसिंह परमार उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में राज्य कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र संगठन म.प्र. भोपाल संयुक्त निदेशक श्री राकेश तोमर, श्री विजय बेस, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री आलोक खन्ना, जिला नेहरू युवा केंद्र अधिकारी श्री सागर वाधवानी एवं महाविद्यालय रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश कुमार सोलंकी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के.शर्मा. द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। सरस्वती वंदना एन.एस.एस. स्वयंसेविका दीपिका, हर्षिता और सिमरन ने प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत भाषण और कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी और उसकी रूपरेखा जिला नेहरू युवा केंद्र अधिकारी श्री सागर वाधवानी ने दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि मंत्री श्री परमार और उपस्थित अतिथियों को शाल, श्री फल और स्मृति चिह्न भेंट किया गया। मंत्री श्री परमार ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नए विचारों और संकल्पों का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने “स्वच्छ भारत अभियान“ के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि 2047 तक भारत का अमृतकाल है, जिसमें विकसित भारत के निर्माण के लिए समाज आधारित शिक्षा प्रणाली को अपनाना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि भारत को ज्ञानवर्धक बनाने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण और समाज की भागीदारी जरूरी है। यह सब मिलकर ही हमें एक समृद्ध और सशक्त भारत की ओर ले जाएगा। साथ ही उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं एक पेड़ मां के नाम लगाने पर जोर दिया। कूड़ा-करकट, पॉलीथीन आदि नदियों में न फेंके, इससे प्रकृति प्रदूषित होती है और वह अपने लिए अभिशाप बन के सामने आती है। द्वितीय वक्ता श्री राकेश सिंह तोमर ने अपने वक्तव्य में देश में स्थापित ’मेरा युवा भारत संगठन’ के विजन और मिशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस. व नेहरू युवा केन्द्र समाज का और देश का हित तथा नौजवानों को दिशा देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा जो युवाओं के लिए योजनाएं चल रही हैं उसमें माय भारत पोर्टल पर जानकारी मिलेगी, यह एक स्वायतशासी संस्था हैं, जिसमें रोजगार के अवसर की जानकारी प्राप्त होगी। यह पोर्टल देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर देश के युवाओं के लिए “मेरा युवा भारत -माय भारत मंच“ का शुभारंभ किया था। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पर किए गए कार्यों की भी सराहना की। 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक मंत्रालय के अन्तर्गत चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रीतिदिन अलग-अलग एक्टिविटीज की गई, जिसके अन्तर्गत ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों एवं महाविद्यालय परिसर में स्वयंसेवकों के द्वारा अलग-अलग एक्टिविटीज जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, पौधारोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन, वेस्ट मैनेजमेंट, गीला कचरा सुखा कचरा आदि विषयो में सहभागिता करके लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर सहभागिता करने वाले माय भारत के स्वयंसेवकों संदीप वर्मा, मौसम मंडलोई ,देवेंद्र भारती, कपिल गुर्जर, भरत शर्मा, यश जाट, हरिओम जोहार, शिवानी कुशवाह, नवेध्य, मयंक बंसल, ममता मण्डल और राधेश्याम अहिरवार को प्रमाण-पत्र दिया गया। स्वयंसेवक मयंक शर्मा नें स्वच्छता एवं ग्लोबल वार्मिंग के बारे में अपने विचार रखे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आनंद कुमार अजनोदिया ने किया तथा आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अधिकारी श्री राकेश कुमार सोलंकी ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।

Top