शाजापुर, 24 सितम्बर 2024/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान के मार्गदर्शन में विगत दिनों विभिन्न पोषण गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में सीएचओ श्री संतोष परमार द्वारा उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं का हिमोग्लोबीन टेस्ट करवाया गया। परियोजना अधिकारी नेहा जायसवाल ने बताया कि सुंदर तन-मन से ज्यादा आवश्यक स्वस्य तन-मन होता है, इसलिये सभी महिलाओं व बालिकाओं को अपने खान-पान में पौष्टिक चीजे जैसे ताजे फल, सब्जियां, चना, गुड, इत्यादी का सेवन करना चाहिए। साथ ही कार्यक्रम में बताया गया कि यदि कोई महिला या बालिका किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित है तो वन स्टाप सेंटर के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकती है। साथ ही कार्यक्रम में पोषण व्यंजन प्रदर्शनी, जिसमे टेक होम राशन से बने व्यंजन तथा पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा महिलाओं को पोष्टिक व्यंजनों के बारे में बताया गया। पर्यवेक्षक श्रीमती ललिता अहिरवार द्वारा बताया गया कि बालिकाओं व महिलाओ को 6 माह में अपना हिमोग्लोबीन चेक करवाना चाहिए तथा माहवारी के समय स्वच्छता व खान-पान व सेहत का ध्यान रखना चाहिए। जो टेक होम राशन आंगनवाड़ी से दिया जाता है वह पोषण युक्त होता है, उसका सेवन करना चाहिए। इस कार्यक्रम में अकोदिया सेक्टर की सभी कार्यकर्ता व सहायिका एवं महिलाए उपस्थित थी। साथ ही शासकीय माध्यमिक विद्यालय भरड़ में पोषण माह एवं स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य श्री जीके शर्मा, श्याम लाल कारपेंटर, रूबीनामेव, कार्यकर्ता रीना जायसवाल, माया गोठन उपस्थित थी। पर्यवेक्षक श्रीमती मंजू दांगी के नेतृत्व में सेक्टर शुजालपुर शहरी 1 के वार्ड 8/3 में बाल चौपाल मनाया गया। आंगनवाडी केन्द्र फवका में पोषण माह अंतर्गत स्वस्थ बालक स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत बच्चों का वजन ओर लंबाई ली गई, इसमें स्वस्थ आने वाले बच्चों को सम्मानित किया तथा मंगल दिवस अंतर्गत बच्चे का जन्म दिवस भी मनाया गया।