logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होंगी कई गतिविधियां

शाजापुर, 12 सितम्बर 2024/ राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधीजी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 02 अक्‍टूबर को स्‍वच्‍छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। पेयजल एवं स्‍वच्‍छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MOUHA) द्वारा दिनांक 02 अक्‍टूबर 2024 को स्‍वच्‍छ भारत दिवस समारोह की प्रस्‍तावना के रूप में 17 सितम्‍बर 2024 से 01 अक्‍टूबर 2024 के बीच वार्षिक स्‍वच्‍छता ही सेवा (SHS) पखवाड़ा आयोजित करने बाबत् निर्देश दिए गए है। इस वर्ष की प्रस्‍तावित थीम ‘स्‍वभाव स्‍वच्‍छता-संस्‍कार स्‍वच्‍छता’ है। इसमें तीन प्रमुख स्तंभ होंगे, जिसमें जन भागीदारी, स्वच्छता लक्षित इकाइयों को चिन्हित करना और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के तहत स्वास्थ्य जांच एवं सामाजिक सुरक्षा कवरेज प्रदान किया जाएगा। इस अभियान के तहत स्वच्छता शपथ, गीत, नाट्य प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करना, स्वच्छता थीम पर आधारित प्रदर्शनी, अपशिष्ट प्रबंधन कार्यशाला, अपशिष्ट संग्रहण अभियान, स्वच्छता उत्सव और स्कूल कॉलेज में बच्चों के बीच स्वच्छता की थीम पर प्रतियोगिताएं आयोजित करना और विशेषकर जन भागीदारी और सहभागिता की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। हम सबसे पहले अपने घर और आसपास कचरा ना फेंके गंदगी ना फैलाएं और सभी स्वच्छता की जिम्मेदारी लें तो अपने गांव एवं शहर और अपने जिले को स्वच्छ बना पाएंगे। प्रभारी कलेक्‍टर श्री संतोष कुमार टैगोर ने इस अभियान को लेकर समस्त जनपद पंचायत के सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिए हैं। इस अभियान के लिए मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लिये एवं परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण को जिले के शहरी क्षेत्रों /नगरीय निकायों के लिये नोडल अधिकारी बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वच्‍छता ही सेवा अन्‍तर्गत गतिविधियों के आयोजन हेतु सहायक नोडल अधिकारी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों में गतिविधियो के आयोजन हेतु सहायक नोडल अधिकारी मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी रहेंगे। जिले के समस्‍त विभाग प्रमुखों शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग, उच्‍च शिक्षा विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, म.प्र. जन अभियान परिषद, राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला शिक्षा केन्‍द्र, पशु चिकित्‍सा विभाग, आदिम जाति कल्‍याण आदि विभागों को भी समन्‍वय कर अभियान अन्‍तर्गत सौंपे गये दायित्‍वों के गंभीरता से निर्वहन बाबत् निर्देश दिए गए है। शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित होना है। इसके अलावा प्लास्टिक का उपयोग ना किया जाए इसके लिए जागरूकता गतिविधियां की जाए और विशेष कर ऐसे स्थान, प्रमुख मार्ग जहां प्लास्टिक कचरा दिखाई देता है वहां से अपशिष्ट को इकट्ठा किया जाए। जिन दुकानों के बाहर कचरा इकट्ठा करते हैं वहां पर स्‍वच्‍छता हेतु डस्टबिन रखवाएं। ऐसे गांव और वार्ड चिन्हित करें जिन्हें स्वच्छता में आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया जा सके और इसमें सभी की जन भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है। जन भागीदारी से ही हम शाजापुर जिले को स्वच्छ बना पाएंगे। जिले में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाए और ऐसे सफाई कर्मी एवं स्वच्छता प्रेरक जो इस दिशा में अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालय में साफ सफाई के निर्देश दिए हैं। सभी शासकीय कार्यालय में साफ सफाई की जाए। रिकॉर्ड को व्यवस्थित किया जाए। इस अभियान में स्वच्छता समिति, जन अभियान परिषद, एनसीसी, एनएसएस, स्वसहायता समूह और गैर सामाजिक संगठन सभी के सहयोग के साथ काम किया जाएगा। सभी सीईओ और सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे स्थल चिन्हित करें जहां सभी की भागीदारी के साथ श्रमदान किया जाए और ऐसे स्थलों को स्वच्छ किया जा सके।

Top