logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

बैंक कृषि क्षेत्र पर फोकस करें

शाजापुर, 05 सितम्बर 2024/ बैंकर्स ऋण वितरण के क्षेत्र में प्रगति लाएं और कृषि क्षेत्र पर फोकस करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक में दिये। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (पीएमएफएमई) में कृषि क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के अच्छे अवसर हैं। बैंकर्स इस योजना में ऋण वितरण करेंगे, तो जिले के उद्यमियों को लाभ प्राप्त होगा। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि बैंकर्स विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक ऋण योजनाओं के प्रकरणों का निराकरण समयावधि में करें। प्रकरणों का अनावश्यक रिजेक्शन नहीं हो। कलेक्‍टर ने सभी बैंकर्स से कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के समूहों के खाते खोलने में सहयोग करें। एनपीए प्रकरणों में वसूली में जिला प्रशासन द्वारा सहयोग किया जायेगा। बैठक में पीएम स्वनिधि, स्व सहायता समूहों का बैंक लिकेंज (एनआरएलएम, एसआरएलएम, एनयूएलएम), पीएमएफएमई, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, 'मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, स्वरोजगार योजना (डे- एनयूएलएम संत रविदास स्वरोजगार योजना, भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना), आर्थिक कल्याण योजना (डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना) वार्षिक साख योजना 2024-25, सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतो के निराकरण की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रशिक्षणों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर श्री विनोद कुमार कुशवाह, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर, भारतीय रिजर्व बैंक के लीड जिला अधिकारी श्री सरबन एस, उपसंचालक उद्यानिकी श्री मनीष चौहान, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती मेघा सुमन सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं बैंकों के समन्वय अधिकारी उपस्थित थे।

Top