संपादक भोजराज सिंह पंवार शुजालपुर से- शाजापुर, 18 जनवरी 2024/सीवर का पानी जल संरचनाओं में नहीं जाए इसका प्रबंध करें। सीवरेज का काम करने वाली एजेंसी प्राथमिकता के तौर पर सीवरेज का काम पूरा करें। तालाब एवं नदियों एवं अन्य जल संरचनाओं में सीवर का पानी नहीं जाना चाहिए। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज नगरीय निकायों के विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान दिये। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री बाफना ने नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया कि वे शहरी क्षेत्र में गाड़ी धोने का कार्य करने वालो को निर्देशित करें कि पानी को व्यर्थ न बहाए, टेंक बनाकर वाटर रिचार्ज करें। पोलायकलां में डब्ल्यूडीपी का कार्य शुरू नहीं करने वाले ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिये। इस मौके पर कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्रों में जलप्रदाय की व्यवस्था की समीक्षा भी की। नगरीय निकायों में आय से अधिक व्यय होने पर कलेक्टर ने सभी सीएमओ को निर्देश दिये कि वे वसूली को प्राथमिकता दें। बड़े बकायदारों से पहले वसूली करें। वसूली के लिए ऑनलाईन सिस्टम भी बनाए और वार्ड प्रभारियों को वसूली की जवाबदारी दें। साथ ही अपने खर्चों पर भी नियंत्रण रखें। कलेक्टर ने पथ विक्रेता योजना, दीनदयाल रसोई योजना एवं विभिन्न चरणों में स्वीकृत अधोसंरचनाओं के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कहा। खुली नालियों की बजाय अण्डरग्राउंड नालियां बनाने, एसडीआरएफ योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को भी वर्षा के पूर्व समाप्त करने के निर्देश दिये। शाजापुर बस स्टेण्ड की दुकानों की नीलामी पर लगे स्टे को हटवाने के लिए न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से अपील करने के कलेक्टर ने निर्देश दिये। कलेक्टर ने कायाकल्प एवं अमृत-2 योजना में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की। साथ ही ग्रीन प्रोजेक्ट विकास योजना के तहत बगीचों के विकास के लिए बनाए गये प्रोजेक्ट की समीक्षा कलेक्टर ने की। कलेक्टर ने कहा कि बगीचों के लिए यदि भूमि की आवश्यकता है तो प्रस्ताव मुख्य नगरपालिका अधिकारी भेजें। इस मौके पर भैरू डूंगरी तालाब के विकास की भी कलेक्टर ने समीक्षा की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी डूडा सुश्री मनीषा वास्कले एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।