logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

पूर्व विधायक एवं पूर्व निगम मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा कालापीपल विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की गई है

शुजालपुर / . विधानसभा निर्वाचन 2023 की टिकट वितरण होने के बाद से कहीं ना कहीं पर टिकट के दावेदारों द्वारा टिकट नहीं मिलने के कारण नाराजगी व्यक्त की जाती रही है। कई स्थानों पर पार्टी से बागी होकर कार्यकर्ताओं द्वारा कहीं निर्दलीय तो कहीं अन्य दल से नामांकन दाखिल किया जा चुका है। ऐसे में अब एक और बड़ी खबर सामने आई है जबकि पूर्व विधायक एवं पूर्व निगम मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा कालापीपल विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की गई है। विजेंद्रसिंह सिसौदिया के पुत्र भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि नामांकन फार्म खरीद लिया है, जिसे 30 अक्टूबर को जमा किया जाएगा। देवेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि अब कालापीपल विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए 30 अक्टूबर को नामांकन जमा करने के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जाएगा। बता दें कि विजेंद्र सिंह सिसौदिया वर्तमान में भाजपा विधानसभा चुनाव प्रबंध समिति के शाजापुर जिला संयोजक है। अभी तो मैंने नामांकन फार्म लिया है। क्या कहना अभी कार्यकर्ताओं से बात कर रहा हूं। मैंने फार्म जमा नहीं किया है। सबकि मर्जी होगी वैसा करूंगा। - विजेंद्र सिंह सिसोदिया, जिला संयोजक, भाजपा विधानसभा चुनाव प्रबंध समिति, शाजापुर

Top