भोजराज सिंह पंवार--- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 10 जून को होने वाले राज्यस्तरीय राशि वितरण कार्यक्रम का जिले के ग्रामों एवं नगरीय निकायो के प्रत्येक वार्ड में सीधा प्रसारण दिखाने एवं स्थानीय कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने वीडियो कांफ्रेसिंग से समीक्षा की। इस मौके पर प्रभारी मंत्री यादव ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी जनप्रतिनिधि सहयोग करें। सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है, जिससे महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपये प्राप्त होगा। उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी महिला का बैंक खाता डीबीटी इनेबल्ड एकाउण्ट होने से वंचित न रहे। सारी तैयारियां पूर्व से कर लें। राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि प्रदेश में लगभग एक करोड़ 25 लाख महिलाओं के बैंक खातो में पहली किस्त जायेगी। इस कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक ग्राम एवं शहरीय क्षेत्र के वार्डो में होना चाहिये। कार्यक्रम को आकर्षक रूप दें। कलेक्टर श्री किशोर कन्याल ने की जा रही तैयारियों से अवगत कराया। वीडियो कांफ्रेसिंग से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, नगरपालिका शुजालपुर अध्यक्ष श्रीमती बबीता परमार, श्री अशोक नायक, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, नगरपालिका उपाध्यक्ष शाजापुर श्री संतोष जोशी सहित जनप्रतिनिधिगण जुड़े थे।