logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

एक घंटे तक झमाझम बारिश,भरा पानी

अवंतिपुर बड़ोदिया। अंचल में इन दिनों खरीफ की फसलें पक चुकी है, किसान अपनी फसल को कटवाकर घर में लाने को आतुर हैं, लेकिन मौसम के मिजाज कुछ अलग थलग ही दिख रहा है। तहसील क्षेत्र अवंतीपुर बड़ोदिया सहित आदि जगह पर दोपहर शाम के समय बारिश का होना किसान अन्नादाताओं के लिए काफी दिक्कतों भरा साबित हो रहा है आलम यह है कि फसल तो पक चुकी है किंतु खेतों में भरा हुआ जल फसलों के लिए नुकसान ही कर रहा है। किसान खेत गीले होने के कारण न तो स्वयं व मजदूरों के सहयोग से फसल को कटवा सकते हैं और न ही अन्य यंत्रों के उपयोग से। अभी किसानों को अपने खेत को सूखने का इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन बारिश होने से खेत में नमी रहती है। क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार व रविवार को अंचल में थोड़ी थोड़ी देरी पर बारिश हो रही है इसी कड़ी में रविवार को नगर में दोपहर 2 बजे से लगातार एक घंटे जोरदार बारिश हुई। जिससे पुनः किसानों को अपने कार्य बाधित करने पड़े। हालांकि पुनः मौसम सामान्य हुआ व किसान अपने कार्य पर पहुंचे लेकिन खेतों में पानी के जमाव के कारण यंत्रों से फसल नहीं काट पाए। बारिश के इस मिजाज से किसान चिंतित नजर आ रहे

Top