भोजराज सिंह पंवार--- कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन कराया जाए। इसके लिया आईटीआई, 12वीं पास, स्नातक के बच्चों को इससे जोड़ा जाए और उनका पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए आईटीआई के पास आउट छात्र, रोजगार कार्यालय में पंजीकृत युवाओं की सूची मंगाकर संपर्क किया जाए और उनको योजना के लाभ के बारे में अवगत कराए। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 22 मई से 6 जून तक अलग-अलग प्रतिष्ठानों के सेमिनार आयोजित कर योजना के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 7 जून से प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों का पोर्टल पर पंजीयन शुरू होंगा। 15 जून से युवाओं का पंजीयन किया जाएगा। इसके बाद कंपनी के द्वारा चयन होने पर उन सभी युवाओं का 31 जुलाई से प्रशिक्षण शुरू होंगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 42 क्षेत्र की उद्योग, सेवा प्रदत्त कंपनी अन्य क्षेत्र के फॉर्मों को भी रखा गया है जो युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए पंजीयन कर सकती है। टीएल बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह, एडीएम श्री ह्रदय नारायण सिंह, श्रीमती माया अवस्थी, एसडीएम और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में सीएम हेल्पलाइन और अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश भी दिए है।