logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल समस्या निवारण के लिए कार्य योजना बनाए- कलेक्टर श्री जैन

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,,,, आने वाले समय में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल की समस्या के निवारण के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्य योजना बनाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टेगोर, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह (वर्चुअल रूप से) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि आने वाली ग्रीष्म ऋतु में जिन-जिन क्षेत्रों में पेयजल समस्याएं उत्पन्न होने की संभावना है, वहां के लिए कार्ययोजना बनाएं। ग्रामीण क्षेत्रों के हैण्डपंप दुरूस्ती के लिए कन्ट्रोल रूम बनाकर हैण्डपंप मैकेनिकों को पाबंद करें। जहां-जहां शासकीय स्त्रोतों में पेयजल समाप्त हो गया हो, वहां के निजी क्षेत्रों के नलकूपों को अधिग्रहण करें। इस अवसर पर कलेक्टर ने विकास यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण का डाटा तैयार कर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा ‍िक सभी विभाग 31 मार्च के पूर्व विभागीय लक्ष्यों की शतप्रतिशत प्राप्ति करें। प्रधानमंत्री सड़क योजना से संबंधित अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि 5 साल की गारंटी वाली सड़कों पर संबंधित एजेंसियों से मरम्मत का कार्य कराएं। साथ ही निपानिया करजु के पुल निर्माण में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई करें। आने वाले खरीफ मौसम के लिए अभी से उर्वरक का भण्डारण कराएं। साथ ही बड़े किसानों को खाद प्रदान करने के लिए प्रेरित करें। जिले की सातों मण्डियों से खाद वितरण के लिए ठोस कार्ययोजना बनाएं। सभी नगरीय निकाय सही तरीके से कचरा प्रबंधन करें। प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत जिन किसानों का अभी तक बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हुआ है, इसके कारणों का पता लगाएं और किसानों को ढूंढकर उनकी ई-केवायसी कराएं। सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए सभी विभाग विभागीय योजना बनाएं। उल्लेखनीय है कि ग्राम सुन्दरसी को सांसद ग्राम आदर्श योजना के तहत लिया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि 14 मार्च से लगने वाले दिव्यांग परीक्षण शिविर में दिव्यांगजनों को किसी तरह की दिक्कत न आए, इसके लिए व्यापक इंतजाम रखें। साथ ही नए दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के संबंध में कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिये। इस मौके पर कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर उपार्जन की तैयारियों की भी समीक्षा की। शहीद दिवस के उपलक्ष्य में 21 मार्च को आयोजित होने वाले महा रक्तदान शिविरों के संबंध में कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। साथ ही शासकीय सेवकों के सभी संगठनों को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करें।

Top