logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

बुधनी टाइम समाचार पत्र सुजालपुर शासकीय चिकित्सक मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दें, यह निर्देश सोमवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर कैलाश वानखेडे ने दिए। जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट की कमी को देखते हुए जिले में कार्यरत 9 निजी रेडियोलॉजिस्ट से 3-3 दिन रोस्टर बनाकर सेवाएं लेने के लिए निर्णय लिया है। इसके लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक सक्सेना को नोडल अधिकारी बनाया है। कलेक्टर ने सीएमएचओ को जिला अस्पताल के पोषण पुर्नवास केंद्र में कार्यरत मीनाक्षी शर्मा की उदासीनता को लेकर उनकी सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले की समस्त चिकित्सा संस्थाएं शासन के निर्देशानुसार सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक एवं शाम 5 से 6 बजे तक खुली रखने तथा सभी चिकित्सक ड्यूटी टाईम में पूरे समय संस्थाओं में मौजूद रहकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए निर्देशित किया। चिकित्सक कक्ष के बाहर मरीजों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था करने, स्वास्थ्य संस्थाओं में शुद्ध पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने और इस कार्य के लिए रोगी कल्याण समिति के मद से टेंडर प्रक्रिया करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित शाखा प्रभारी को निर्देश दिए की तत्काल टेंडर प्रक्रिया कर न्यूनतम दर स्वीकृत कर फर्म को कार्यादेश जारी करें। बड़ौद में लगाएं एक्स-रे मशीन कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पुराने अस्पताल में चालू हालत में रखी एक्स-रे मशीन को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौद शिफ्ट करवाकर जनता को लाभ प्रदान करें। जिले के समस्त विकासखंड एवं जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग की जो भी संपत्ति जैसे भवन, उपकरण आदि का निरीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय से 5 चिकित्सकों का दल गठित करें। रिपेयरिंग में कितना खर्च होगा, उसका एस्टीमेट बनाएं। जिससे की उनका उपयोग हो सकें। उन्हाेंने निर्देश दिए कि जिले के समस्त चिकित्सक व कर्मचारी साल में एक बार स्वयं के शरीर की समस्त जांच कराएं। सीएमएचओ को निर्देश दिए कि लैब टेक्नीशियन के पद रिक्त हैं, आगामी रोगी कल्याण समिति की बैठक मे प्रस्ताव रखें, जिससे की नियुक्ति हो सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, बीएमओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। भ्रूण लिंग परीक्षण नहीं करें पीसीपीएनडीटी, प्रसव पूर्व (भ्रूण लिंग परीक्षण) की बैठक भी सोमवार को हुई। इसमें कलेक्टर ने जिले के निजी सोनोग्राफी संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि भ्रूण लिंग परीक्षण और कन्या भ्रूण हत्या नहीं करें। सभी सोनोग्राफी सेंटर पर भ्रूण लिंग परीक्षण पाबंदी संबंधी पोस्टर, बैनर लगाएं। रोज होने वाली सोनोग्राफी का रजिस्टर बनाएं।

Top