logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

Bihar Election 2025:तेजस्वी यादव के वादों पर चिराग पासवान का तंज '

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार चुनाव पर कहा, "मैं जहां पर भी जा रहा हूं तो एक बात तय है कि NDA की सरकार बनने जा रही है। जिन लोगों को घमंड है और घमंड में दूसरों को आंखे दिखा रहे हैं राजद जैसी पार्टी पिछले बार वो जीते इसलिए थे क्योंकि NDA विभाजित था और अगर उस समय हम लोग एक होते तो ये लोग कई जगह पर अपना खाता भी नहीं खोल पाते। इस बार तो हम पांचों दल एकसाथ हैं और महागठबंधन विभाजित है पूरी परिस्थिति पलट चुकी है लेकिन उस परिस्थिति में भी NDA ने सरकार बना ली थी। तो इस बार हम कितनी मजबूती से सरकार बनाने जा रहे हैं हम जहां-जहां पर जा रहे हैं लोगों का उत्साह दिख रहा है ये दर्शाता है कि NDA बड़े बहुमत से सरकार बनने जा रही है।" चिराग पासवान ने हाल ही में तेजस्वी यादव पर कई राजनीतिक टिप्पणियाँ की हैं, विशेषकर बिहार चुनाव के संदर्भ में। उनका सबसे प्रमुख हमला तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन की एकजुटता को लेकर रहा है। चिराग पासवान ने तंज कसते हुए कहा है कि "जो लोग अपने गठबंधन को नहीं संभाल सके, वो बिहार को क्या संभालेंगे?"। उन्होंने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर हो रही आंतरिक कलह और झामुमो (JMM) के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले को तेजस्वी यादव की "अक्षमता" (incapability) बताया है। इसके अलावा, जब तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल उठाया, तो चिराग पासवान ने बचाव करते हुए कहा कि "महागठबंधन खुद पूरी तरह से बीमार है" और उनके नेताओं को एसी कमरों से बाहर निकलकर नीतीश कुमार की तरह मेहनत करनी चाहिए। चिराग ने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब उनका गठबंधन ही उन्हें पक्का नहीं मान रहा, तो जनता उन्हें कैसे स्वीकार करेगी। उन्होंने तेजस्वी पर "वोट बैंक" की राजनीति करने और 'M-Y' (मुस्लिम-यादव) समीकरण के नाम पर समाज को बांटने का आरोप भी लगाया है।

Top