बिहार में वोटिंग से पहले तेजस्वी यादव को सीएम का चेहरा घोषित किया गया। दरअसल महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव के नाम का एलान किया। तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित करने के लिए महागठबंधन में रार की खबरें सामने आई थी। जिसके बाद महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव का नाम लिया। इतना ही नहीं मुकेश सहनी को भी डिप्टी सीएम का चेहरा घोषित किया गया। आपको बता दें कि महागठबंधन में 7 घटक दल शामिल हैं. आरजेडी, कांग्रेस के सिवा सीपीआई माले, सीपीएम, सीपीआई, वीआईपी और आईपी गुप्ता की पार्टी महागठबंधन का हिस्सा हैं. इसी दौरान तेजस्वी ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी के लोग नीतीश जी को दोबारा सीएम नहीं बनाएंगे. अमित शाह से मेरा सवाल-आखिर क्यों नीतीश जी के चेहरे के नाम पर घोषणा नहीं की जा रही? जेडीयू में 3 से 4 नेता बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं जो जेडीयू को खत्म करना चाहते हैं। फिलहाल जिस तरह से महागठबंधन में तकरार और फूट की खबर सामने आ रही थी उससे तो यही लग रहा था कि चुनाव से पहले ही सब खत्म हो जाएगा लेकिन अशोक गहलोत के एलान के बाद अब मामला और गठबंधन में तकरार की खबरें शांत हो गई हैं।