एशिया कप में भारतीय टीम के लिए ओमान के विरुद्ध अंतिम ग्रुप लीग मुकाबला भले ही नतीजे के लिहाज से अहम न हो, लेकिन टीम प्रबंधन इस मैच में बड़े बदलाव करने के मूड में नहीं है। एकमात्र संभावना यही है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मैच में विश्राम दिया जाए ताकि वे टूर्नामेंट के अहम पड़ावों के लिए पूरी तरह तरोताजा रहें। भारत ने पहले ही सुपर-4 चरण में जगह बना ली है। आगे उसके मुकाबले 21, 24 और 26 सितंबर को होंगे और यदि टीम फाइनल तक पहुंचती है तो 28 सितंबर को भी खेलना होगा। इसका मतलब है कि भारत को सात दिनों के भीतर लगातार चार कठिन मैच खेलने पड़ सकते हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन जानता है कि बुमराह जैसे धुरंधर गेंदबाज की फिटनेस और ऊर्जा कितनी अहम है।