शाजापुर, 07 मार्च 2025/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत आज शुजालपुर में सामाजिक समरसता के माहौल में कृषि उपज मण्डी में संपन्न हुए सामूहिक विवाह समारोह में एक ही स्थल पर 100 विवाह एवं 46 निकाह इस प्रकार कुल 146 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इसके साक्षी बने प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, कालापीपल विधायक श्री घनश्याम चन्द्रवंशी, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना सहित उपस्थित हुए समस्त अतिथिगण। सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ मंत्री श्री परमार एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व कन्या पूजन कर किया। मंत्री श्री परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना प्रदेश सरकार की महात्वकांक्षी योजना है। इस योजना से गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह होता है। इस योजना का उद्देश्य है कि किसी भी गरीब परिवार की कन्या का विवाह धनाभाव के कारण नहीं रूके। यह योजना गरीब माता-पिता के लिए एक बड़ा सहारा साबित हो रही है। खासकर उन परिवारों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। साथ ही सामाजिक परिवेश में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास भी इस योजना के माध्यम से किया गया है। उन्होंने कहा कि कन्या विवाह में शामिल होना पूण्य का कार्य है, इससे परिवारों में खुशहाली आती है। आज शुजालपुर की जनता ने जिस जोश के साथ बारात का स्वागत किया, प्रशंसनीय है। उन्होंने विवाह बंधन में बंधे नव-दंपत्तियों को संस्कार के साथ नए जीवन में प्रवेश पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंत्री श्री परमार ने नवदंपत्तियों को उपहार भी भेंट किये। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सौभाग्य की बात है कि आज नवविवाहित जोड़े दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी। जनपद अध्यक्ष श्रीमती सीताबाई पाटोदिया ने संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए कुल 165 जोड़ो का पंजीयन हुआ था, जिसमें से 146 जोड़ो का विवाह/निकाह सम्पन्न कराया गया एवं 19 जोड़े अनुपस्थित पाये गए। बारात श्री शिवचरण जी की झिन से जुलूस,संगीत,कलश यात्रा के साथ निकाली गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आनंद अजनोदिया ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री जगदीश फौजी, श्री अशोक नायक, श्री विजय सिंह बैस, श्री जेपी परमार, श्री किशोर सिंह पाटीदार, श्री नाथुसिंह गुर्जर, श्री मनोहर वाघेला, श्री देवेन्द्र तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती रूषाली पोरस सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।