logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

नए शिक्षा सत्र से

बुधनी टाइम समाचार पत्र सुजालपुर प्रदेश के हर जिले में नए शिक्षा सत्र से एक-एक मॉडल काॅलेज बनाए जाएंगे। ये कॉलेज को-एड होंगे और संबंधित जिले के अन्य काॅलेजों के लिए मॉडल होंगे। खास बात यह है कि इन कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को हॉस्टल सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। यह कॉलेज सीएम राइज पैटर्न पर तैयार किए जाने हैं। इसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि यहां बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही, हॉस्टल, लैब, लाइब्रेरी और खेल सुविधाएं भी छात्रों को मुहैया करवाई जाएं। इसी के साथ ई-लाइब्रेरी, वर्चुअल लैब और रिसर्च फैसिलिटी भी विकसित की जाएगी। बाकी कॉलेज भी खुद को मॉडल जैसा बनाएंगे उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके पीछे मुख्य मकसद यह है कि जिले के अन्य कॉलेज खुद को मॉडल कॉलेज जैसा बनाएंगे। वे जनभागीदारी समेत एलुमनाई आदि से मदद लेंगे और छात्रों को सुविधा मुहैया करवाएंगे। संचालनालय स्तर पर मॉनिटरिंग भी की जाएगी। एक्सपर्ट्स लेक्चर, ग्रुप डिस्कशन, मॉक टेस्ट मॉडल कॉलेजों में फैकल्टी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके तहत वहां पढ़ाए जाने वाले विषयों के लिए पर्याप्त फैकल्टी होगी। इसी के साथ जरूरत पड़ने पर गेस्ट फैकल्टी भी रखी जा सकेगी। इन कॉलेजों को नवाचार करना होंगे। इनमें टीचिंग लर्निंग के साथ ही इस बात का भी पूरा ध्यान रखना होगा कि कॉलेज के छात्रों का रिजल्ट बेहतर रहे। इस वजह से छात्रों की अटेंडेंस, प्रोजक्ट वर्क, असाइनमेंट आदि पर फोकस रहेगा। इन कॉलेजों में यह व्यवस्था भी रहेगी कि छात्रों का निरंतर और सतत मूल्यांकन हो सके, इसके लिए उन्हें नियमित टास्क भी दिए जाएं। इसी के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के मद्देनजर एक्सपर्ट्स के लेक्चर, ग्रुप डिस्कशन, मॉक टेस्ट आदि भी मॉडल कॉलेजों में किया जाएगा। माॅडल कॉलेज खोलने के लिए ड्राफ्ट तैयार हो रहा है हर जिले में माॅडल कॉलेज खोलने को लेकर ड्राफ्ट तैयार हो रहा है। इसे बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, रिसर्च आदि के लिए भी तैयार किया जाएगा। ये ऐसे कॉलेज होंगे कि उस जिले के अन्य कॉलेज उनका अनुसरण कर सकें

Top