शुजालपुर-प्रवीण जोशी ब्यूरो चीफ बुधनी टाईम- विगत दिवस पंडित लीलाधर जोशी समाधि स्थल तपोवन पर अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव एवं मध्यप्रदेश के सह-प्रभारी संजय दत्त ने शुजालपुर विधानसभा के कांग्रेस नेताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में 27 जनवरी को महू में होने वाली "जय बापू जय भीम जय संविधान" रैली को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मप्र सह-प्रभारी श्री दत्त ने शुजालपुर के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी और कार्यकर्ताओं को शुजालपुर विधानसभा बल्कि शाजापुर जिले से ज्यादा से ज्यादा संख्या में ले जाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अमितशाह ने जो बाबा साहब का अपमान किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगना पड़ेगी। जब तक शाह माफी नहीं मांगेंगे हम लगातार आंदोलन का क्रम जारी रखेंगे। उन्होंने यहाँ तक कहा कि भाजपा ने हमेशा ही संविधान और बाबा साहब का अपमान किया है। भाजपा देश के भाईचारे, संप्रभुता, एकता और अखंडता को समाप्त करना चाहती है। इसलिए हम सब कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि आमजन की अभिव्यक्ति की आज़ादी और संविधान की सुरक्षा-सम्मान के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरकर काम करेगी। इसी कड़ी में 27 जनवरी को महू में विशाल रैली निकाली जायेगीं। जिसमे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी, सांसद प्रियंका गाँधी सहित देश व प्रदेश के सभी नेता उपस्थित रहेंगे। जिलाध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह ने सह-प्रभारी दत्त को विश्वास दिलाया कि हम शाजापुर जिले से ज्यादा से संख्या में महू पहुंचेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महति भूमिका अदा करेंगे। शुजालपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे प्रदेश महामंत्री रामवीर सिंह सिकरवार ने भी दत्त को आश्वस्त किया कि हम शुजालपुर विधानसभा से कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए समुचित व्यवस्था करेंगे और कोशिश करेंगे कि हर पोलिंग से कम से कम 10 से 20 कार्यकर्ता ज़रूर महू पहुँचे। साथ ही आमजनों व किसान, गरीब व मजदूर वर्ग भी उक्त रैली में पहुँचे। प्रदेश सचिव गजेन्द्र सिसोदिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ-साथ गाँव के किसानों, गरीब-मजदूर वर्ग, आमजन जिनके लिए हमारे नेता राहुल गाँधी जो कि सड़क से सांसद तक कि लड़ाई लड़ते हैं उन्हें भी इस कार्यक्रम के लिए गाँव-गाँव जाकर आमंत्रित किया जाए ताकि वो भी वहाँ पहुँचे और जब वो वहाँ से आकर लौटे तो गांवों की चौपालों पर चर्चा हो। इस तरह राहुल गाँधी जी का संदेश किसानों व आमजनों तक पहुँच सके। प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती रचना जैन, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अशोक परमार, पूर्व जिलाध्यक्ष अजब सिंह पंवार, कार्यकारी जिलाध्यक्ष केदार मेवाड़ा, अचल सिंह मेवाड़ा, रामसिंह मालवीय, आलोक श्रीवास्तव, भगवत सिंह परमार, राजेन्द्र सिसोदिया, जयंत सिकरवार सहित कई वरिष्ठ एवं युवा नेताओं ने बैठक मे अपने-अपने विचार रखे और सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणनीति तय की। कार्यक्रम का संचालन मंगल सिंह राठौड़ ने किया एवं आभार शहर अध्यक्ष रईस पठान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कई कांग्रेस नेताओं, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों, पार्षदों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता हसन रजा कुरैशी ने दी।