logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

गांव में बनने वाली सड़क की ऐसी खुशी:एमपी के मंत्री को दूल्हे वाली बग्घी में गांव में घुमाया, ग्रामीणों ने नाच-गाकर किया स्वागत

सालों बाद बनने जा रही सड़क का भूमिपूजन करने पहुंचे मंत्री को ग्रामीणों ने दुल्हे बाली बग्घी में पूरे गांव में घुमाया। छोटे से गांव में जेसीबी से मंत्रीजी के ऊपर फूलों की बारिश की गई। जगह-जगह मंच बनाकर स्वागत किया। दरअसल, ग्राम इचवाड़ा के ग्रामीण सालों से एक सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे। ग्राम इचवाड़ा में 13 करोड़ की लागत से बनने वाली 9.75 किमी सड़क का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भूमि पूजन किया। ये सड़क केवड़ा खेड़ी इचवाड़ा बेदार नगर खामखेड़ा सड़क तक बनाई जाएगी। मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गांव की गलियों में कीचड़ भरे रास्ते हुआ करते । अब प्रत्येक गांव में पक्की सड़क है। हर गांव सड़कों से जुड़ा हुआ है। यह सड़कों का जाल इन 20 सालों में भाजपा के शासनकाल में हुआ है। वही मंत्री परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत में आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में पांच आयुर्वेदिक कॉलेज खुलेंगे जिसमें हमारा शुजालपुर भी शामिल है। जिनका काम जल्द ही चालू होने वाला है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हम आयुर्वेद को भी जोड़ने वाले हैं। आयुर्वेद के बारे में स्कूल कॉलेज में भी पढ़ाया जाएगा। ग्रामीणों ने किया स्वागत मंत्री इंदर सिंह परमार का काफिला जैसे ही गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने जेसीबी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बग्घी में बैठा कर गांव में जुलूस निकाला। ग्रामीणों ने जगह-जगह मंच बनाकर मंत्री का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, जिला महामंत्री विजय सिंह बैस, वरिष्ठ नेता भाजपा जेपी परमार, योगेंद्र सिंह जादौन,अकोदिया भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव गुलाना भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवराज सिंह सिसोदिया, खाम सिंह यादव सहित पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Top