जिले के अकोदिया- गोलाना मंडल के नोलाया और रूपाहेडी गांव में गुरुवार दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 80 लाख रुपए और एक करोड़ 27 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का क्षेत्रीय विधायक उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया ने भूमिपूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने लोगों से कहा कि सड़क के माध्यम से गांव और कस्बों में विकास पहुंच रहा है। क्षेत्र को विकसित करना है। इसके लिए जरूरी है कि सड़क का निर्माण हो, पूर्व की सरकारों ने पता नहीं क्या सोचकर इन सड़कों का निर्माण नहीं किया। अब हम सड़क का निर्माण कर रहे हैं। मंत्री परमार से विद्यार्थी ने कहा कि स्कूल बिल्डिंग हो रही जर्जर ग्राम रूपा हैडी में प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने स्कूल के बिल्डिंग जरजर होने पर मंत्री को लिखित में शिकायत की। विद्यार्थियों ने कहा कि हमारे स्कूल की बिल्डिंग पूरी तरह से झज्जर हो चुकी है। वहीं बारिश के दिनों में छत से पानी गिरता है। जिससे अध्ययन करने में काफी परेशानी होती है। इस पर मंत्री इंदर सिंह परमार मंच से अधिकारियों को फोन लगाकर इस्टीमेट तैयार करने की बात कही। इस मौके पर गोलाना मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह सिंह, अकोदिया मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव, महामंत्री महेंद्र गोवा, पूर्व जनपद अध्यक्ष अजब सिंह पंवार, सरपंच प्रतिनिधि रोशन सिंह परमार, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।