शाजापुर, 03 अक्टूबर 2024/ वर्षा समाप्त हो गई है अत: अब बहते हुए पानी को रोककर भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए सभी ग्राम पंचायतें, उपयंत्री, सहायक यंत्री एवं अन्य ऐजेंसियां बहते हुए पानी को रोकने के लिए कारगर उपाय करें। इसके लिए स्टॉप डेम के गेट लगाएं, जहां पानी बह रहा हो, वहां बोरी बंधान बनाकर पानी रोकें। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों सहित स्वसहायता समूहों की महिलाओं, जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं आदि का भी सहयोग प्राप्त करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। कलेक्टर ने कहा कि शाजापुर जिला अतिदोहन की श्रेणी में है, यहां भूजल स्तर बढ़ाना अति आवश्यक है, ताकि गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो। इसके लिए अभी से बहते हुए पानी को रोकना जरूरी है। समीक्षा में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्ण योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान को दिये। कलेक्टर ने जल निगम द्वारा लखुंदर एवं चीलर डेम परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने जलनिगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सड़क निर्माण विभाग कर्मियों की उपस्थिति में ही सड़कों पर कार्य करें। साथ ही कलेक्टर ने मनरेगा एवं आरईएस के सहायक यंत्रियों एवं उपयंत्रियों को जलजीवन मिशन के कार्यों के निरीक्षण के लिए कहा। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिये कि वे अधिक से अधिक डग पोण्ड एवं फॉर्म पोण्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित करें। तालाबों के निर्माण के लिए आरक्षित भूमि से अतिक्रमण हटवाएं। मनरेगा के लिए बने लेबर बजट अनुसार कार्य नहीं करने वाले सहायक यंत्रियों एवं उपयंत्रियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने विगत वर्षों के अपूर्ण कार्यों की समीक्षा करते हुए इन्हे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। गौशाला निर्माण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी गौशालाओं के पंजीयन कराने की कार्यवाही करने के लिए कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण कराने के लिए कलेक्टर ने संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश दिये। किताब घर जंक्शन आम जन के लिए उपयोगी हो, इसके लिए ग्राम पंचायतों को इसके संचालन की जवाबदारी दें। किताब घर जंक्शन से ग्राम के सभी लोग जुड़े। इस अवसर पर जलग्रहण मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कार्यों की भी कलेक्टर ने समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर ने ग्रामीण विकास के कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जनपद सीईओ श्री राजकुमार हलदर, सीईओ जनपद शुजालपुर एवं कालपीपल श्रीमती रूषाली पोरस, मो. बड़ोदिया श्री अमृतराज सिसोदिया, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री मुरलीधर अहिरवार, सहायक यंत्री एवं उपयंत्रीगण भी मौजूद थे।