भोजराज सिंह पंवार-- स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत दिनांक रविवार को सामान्य व्यक्तिगत स्वच्छता एवं मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन बालिका छात्रावास नेहरू नगर में भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में जानी मानी डॉ. मोनिका जिंदल ने मासिक धर्म के दौरान रखी जाने वाली स्वच्छता एवं मासिक धर्म संबंधी भ्रांतियां के संबंध में किशोरी बालिकाओं को परामर्श दिया। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा छात्रावास की बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर हीमोग्लोबिन, ब्लड एवं बीएमआई टेस्ट किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत स्वयं हमसे ही होती है। शारीरिक स्वच्छता, स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है । शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ समुदाय की स्वच्छता के प्रति भी हमें जागरूक रहना चाहिए । भोपाल को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। डॉक्टर मोनिका जिंदल ने मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी परामर्श सत्र में बताया कि यह एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है, जिसके लिए महिलाओं को जागरूक होना बेहद जरूरी है। मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियां एवं अंधविश्वासों के प्रति भी जागरूकता आवश्यक है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि महिलाओं को सामान्य शारीरिक स्वच्छता एवं मासिक धर्म स्वच्छता की सही जानकारी होना जरूरी हैं। इसके लिए मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में परामर्श दिया जाता है। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत किशोरी बालिकाओं को प्रति सप्ताह आयरन की गोलियों का सेवन भी करवाया जा रहा है। कार्यक्रम में मन्नत एनजीओ की सुश्री अंजिता ने मासिक धर्म से जुड़े सवालों के जवाब दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरित कर उसके उपयोग एवं सही ढंग से निष्पादन के बारे में जानकारी दी गई।