भोजराज सिंह पंवार-- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का रविवार को सीहोर जिले के गोपालपुर में जन-जन ने पलक-पांवड़े बिछाकर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री यहाँ विकास पर्व के अंतर्गत जन दर्शन कर रहे थे। मुख्यमंत्री का आरती उतार, फूल माला पहना और शॉल-श्रीफल, साफा भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का रोड-शो हेलीपेड से प्रारंभ हुआ। जन-दर्शन में भेरूंदा की लगभग 30 से अधिक पंचायतों के प्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। विभिन्न संस्थाओं ने ढोल ढमाकों, नृत्य मंडलियों के साथ विकास रोड शो सहभागिता की। रोड शो में लाड़ली बहनों का उत्साह देखते ही बनता था। लाड़ली बहनों ने अपने भाई मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखी बांधकर स्नेह का विशेष उपहार दिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान छोटी-छोटी बेटियों और बच्चों को दुलार किया और जन-समूह पर फूल की पंखड़ियों की बारिश कर धन्यवाद ज्ञापित किया। सांसद श्री रमाकांत भार्गव उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान का पंचायत प्रतिनिधियों, कृषि साख सहकारी समितियों के सदस्यों, नर्सेस, स्वच्छतागृही संगठन, मुस्लिम समाज सहित विभिन्न समाजों, सामाजिक संगठनों, सरपंच-संघ, व्यापारी-संघों, शिक्षक-संघ, संविदा कर्मियों, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-संघ, रोजगार सहायक-संघ, लाड़ली बहना सेना सहित विभिन्न संगठन ने स्वागत किया।