logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

‘’जल जीवन मिशन’’

भोजराज सिंह पंवार--- देवास जिले में ब्‍लॉक बागली के ग्राम बरखेडासोमा में जल जीवन मिशन से हर घर नल से जल मिल रहा है। ग्राम बरखेडासोमा एक आदिवासी बाहुल्य ग्राम है। ग्राम में 694 परिवार निवास करते है। वर्तमान में ग्राम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलजल योजना आने के पश्चात सभी 694 घरों को नियमित शु़द्ध एवं पर्याप्त पानी मिल रहा है। ग्राम पंचायत में 01 करोड 14 लाख 30 हजार रूपये की लागत से पानी वितरण नेटवर्क का निर्माण किया गया है। जिसमें 6700 मीटर पाईप लाईन, 01 लाख 10 हजार लीटर क्षमता की उच्च स्तरीय टंकी एवं 20 हजार लीटर क्षमता का सम्पवेल का निर्माण किया गया है। जिससे ग्राम के हर घर में नल से जल मिल रहा है। ग्राम के सरपंच श्री ओम प्रकाश पाराशर ने बताया कि ग्राम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलजल योजना के माध्यम से गतवर्ष से ग्राम के शत-प्रतिशत घरों में नल के माध्यम से जल मिल रहा है। ग्राम में नलजल योजना आने के पूर्व ग्रामवासियों को पेयजल की व्यवस्था करने के लिये बहुत संघर्ष का सामना करना पडता था। ग्रामवासी ग्राम के समीप नदी से एवं निजि नलकुपों से जल की आपूर्ति करते थे। पंचायत द्वारा निर्मित निर्मल कूप के माध्यम से भी जल प्रदाय करते थे, परंतु उसके संचालन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडता था, परंतु जल जीवन मिशन योजना के आने से जलप्रदाय संबंधित समस्याओं का समाधान हुआ है और वर्तमान में ग्राम के हर घर में नल के माध्यम से जल मिल रहा है। श्री गुलाब भंडारी ने बताया कि नलजल योजना के आने से सभी ग्रामवासी बहुत खुश है। ग्राम में नलजल योजना के आने के पूर्व पेयजल की विकराल समस्या थी, ग्राम में हैण्डपंप, पंचायत की जल प्रदाय की व्यवस्था के माध्यम से मौहल्ले से और कुछ ग्रामवासी निजी स्त्रौतो से 200 रूपये प्रतिमाह भुगतान कर पेयजल की व्यवस्था करते थे, पर जब से ग्राम में नल जल योजना प्रारंभ हुई है, सभी ग्रामवासी को घर पर ही जल की सुचारू व्यवस्था हो गई है। सहायक यंत्री श्री हेमन्त सेठी ने बताया कि ग्राम बरखेडासोमा पेयजल संकट ग्राम था। ग्राम में हमेशा ग्रहष्म ऋतु में पेयजल संकट बना रहता था। ग्राम में पूर्व में कोई भी नल जल योजना संचालित नही थी, केवल हेण्डपंप एवं निजी जल स्त्रौतो पर निर्भर रहना पडता था। वर्तमान में जल जीवन मिशन के अंतर्गत उच्चस्तरीय टंकी निर्माण कर सभी 694 परिवारों में नियमित जल प्रदाय हो रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा पेयजल के लिये पहल कर निजी स्त्रौत के सहयोग से भी ग्राम में नियमित जल की आपूर्ति की जा रही है। ग्राम में नलजल योजना के संचालन एवं नियमित क्रियान्वयन के लिये लो.स्वा.यां. विभाग के द्वारा ग्राम सभा की बैठक में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है। पेयजल उपसमिति में 10 सदस्य है, जिसमे 05 महिलायें है। जिन्होंने ग्राम में पानी व्यवस्था का उचित संचालन की जिम्मेदारी अपने हाथ में ली है, साथ ही ग्राम की 05 महिलाओं को जल परीक्षण प्रशिक्षण भी विभाग द्वारा दिया गया है। जो आगे चलकर समय-समय पर जल का परीक्षण कार्य करेगी।

Top