भोजराज सिंह पंवार-- जिले के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालयों में अपने काम से आने वाले व्यक्ति के साथ सद्व्यवहार करते हुए विनम्रता से उसकी समस्या सुने तथा निराकरण करें। यह बात क्षेत्रीय सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी ने आज शाजापुर कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुई जिला विकास समन्वयक एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए कही। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री किशोर कन्याल, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, डीएफओ श्री मयंक चांदीवाल, समिति में सदस्य के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शाजापुर श्री प्रेम जैन व शुजालपुर श्रीमती बबीता बेनी परमार, श्रीमती लाड़कुंवर मोहनसिंह, श्री कैलाश भिलाला, श्री चन्दरसिंह सौराष्ट्रीय, श्री भगवतसिंह राजपूत, श्री विजयसिंह बैस, श्री राधेश्याम गुर्जर, सीईओ जिला पंचायत श्री संतोष टैगोर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार नहीं होने दें। यदि कोई भ्रष्टाचार करता है तो उसकी सूचना दें। जनप्रतिनिधि कार्यों की निगरानी करें। स्वच्छता के संबंध में सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि बिजली के खम्बों आदि पर फ्लैक्स, पोस्टर-बैनर नहीं लगाने दें। सड़क निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि जो कार्य वर्तमान में 50 प्रतिशत पूर्ण हुए हैं, उन्हें शीघ्र पूरा कराएं। मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास प्राधीकरण द्वारा पीएमजीएसवाय योजना अंतर्गत पचोर से सोदानखेड़ी मार्ग एवं मोहना से बनबोर मार्ग निर्धारित अवधि के पूर्व पूर्ण करने पर सांसद ने बधाई दी। लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्री रविन्द्र वर्मा ने बताया कि कालापीपल से चांदबड़ मार्ग के 06 किलोमीटर का हिस्सा जो कि वर्तमान में अत्यधिक खराब है के मजबूतीकरण का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि लोक निर्माण विभाग बेरछा-सुन्दरसी मार्ग के बचे हुए कार्य को भी शीघ्र पूरा कराएं। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण, प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्यों की भी समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण कराएं। इस मौके पर खरीफ एवं रबी-2020-21, 2021-22 तथा 2022-23 पर विस्तार से चर्चा हुई। सांसद ने कृषि विभाग को निर्देश दिये कि वे बीमा कंपनी से पात्र किसानों को लाभ दिलवाएं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा में सांसद श्री सोलंकी ने गुणवत्तायुक्त कार्य करने के निर्देश दिये। खड़ी एवं बेरछा की पुरानी पाईप लाइन बदलने के लिए भी सांसद ने प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। कार्यपालन यंत्री श्री विजय सिंह चौहान ने बताया कि शाजापुर जिले को जल निगम द्वारा अधिग्रहित किया गया है, अब जो भी योजना बनेगी वह जल निगम बनाएगा। सांसद ने बंद नलकूपों की सूची देने के निर्देश दिये। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा में सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि जिले के 254 अतिकुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें, इसके लिए जनसहयोग प्राप्त करें, साथ ही अधिकारी भी कुपोषित बच्चों को गोद लेकर इनके पोषण का जिम्मा लें। कलेक्टर श्री कन्याल ने सभी अधिकारियों को 5-5 बच्चें गोद देने के निर्देश दिये। इसके पूर्व बैठक में विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा हुई। विद्युत वितरण कंपनी से संबंधित भ्रष्टाचार की शिकायत के संबंध में अधीक्षण यंत्री ने बताया कि संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। गौशालाओं में विस्तारिकरण के संबंध में भी बताया गया कि जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया की मण्डोदा की गौशाला का विस्तार किया गया है। मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूहों की नर्सरी में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रजाति के पौधे तैयार करने के संबंध में सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि पौधे तैयार करने के साथ ही उन्हें ऐसे स्थानों पर लगाएं, जहां लंबे समय तक पौधे जीवित रहें और वृक्ष बनाएं। ऐसे स्थान पर नहीं लगाएं, जिसका भूमि प्रयोजन अन्य किसी कार्य के लिए संरक्षित हो। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बताया गया कि हेण्डपंप के संधारण कार्य की निविदा आमंत्रण के माध्यम से फर्म द्वारा मय वाहन के हेण्डपंपों का संधारण किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्यों के संबंध में भी सांसद ने समय-सीमा में गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। सांसद स्वैच्छा निधि के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए भी कहा गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर से निकलने वाले मुख्य मार्ग को फोरलेन बनाने एवं नए ब्रिज के प्रावधान के लिए डीपीआर तैयार करने के संबंध में बताया कि 10 किलोमीटर सड़क मार्ग के लिए डीपीआर तैयार कर मुख्य अभियंता को भेजी गई है। कलेक्टर श्री कन्याल ने अवगत कराया कि शाजापुर जिला मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण में प्रथम स्थान पर है तथा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 के क्रियान्वयन में प्रदेश में छटे स्थान पर है। कलेक्टर ने सांसद को आश्वस्त किया कि शाजापुर जिले में योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तायुक्त एवं समयसीमा में होगा। इस अवसर पर बैठक के ऐजेंडे एवं अन्य विषयों के बारे में सीईओ जिला पंचायत श्री टैगोर ने जानकारी दी।