बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,,,,,,,, बैठक में सीएमएचओ डॉ. एसएस मालवीय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी कुरील, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. हरीश आर्य, जिला एपिडिमोलॉजिस्ट/टीकाकरण एवं क्षय अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. आरसी ईरवार, सीबीएमओ डॉ. राजीव बरसेना, डॉ. विजय यादव, बीएमओ डॉ. मनीष कुरील, डॉ. विवेक पुल्लैया, डीपीएम राकेश चौहान, डीसीएम राकेश पडिहार व जिले के समस्त बीपीएम, बीसीएम एवं बीईई उपस्थित रहे। सीईओ जिला पंचायत श्री रणदा ने एसएनसीयू में भर्ती बच्चों एवं डिस्चार्ज बच्चों के बारे में जानकारी ली तथा बच्चों के फॉलोअप पर संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए, प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीजानगरी के स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक पद रिक्त होने पर चिकित्सकों की अल्टरनेट ड्यूटी लगाने एवं नलखेड़ा में एक एमबीबीएस चिकित्सक की व्यवस्था की जाकर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाए। गर्भवती महिलाओं के एएनसी पंजीयन के संबंध में निर्देश दिए कि सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया जाए, जिन महिलाओं की समग्र आईडी नहीं बनी है, उनकी समग्र आईडी जनरेट करवाते हुए योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रसूति सहायता योजना का लाभ शत्-प्रतिशत प्रसूताओं को मिले, जिनकी प्रसूति सहायता रूकी हुई है, उन्हें यथाशीघ्र प्रसूति सहायता प्रदान करवाएं। सभी बीएमओ सेक्टर स्तर पर बैठक लेकर प्रसूति सहायता, एएनसी पंजीयन, मलेरिया नियंत्रण, परिवार कल्याण, कुष्ठ नियंत्रण, टीकाकरण, क्षय नियंत्रण, दस्तक अभियान, अन्धत्व निवारण, जननी शिशु सुरक्षा योजना एवं अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा कर उनमें 31 मार्च से पूर्व लक्ष्यपूर्ति करने के निर्देश दिए। सीईओ श्री रणदा ने दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अभियान अन्तर्गत लक्षित बच्चों में से फालोअप से वंचित बच्चों को आगामी एक सप्ताह में फालोअप कर शत्-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करे