बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर सिसोदिया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं से गरीबों के जीवन में बदलाव आया है। इन अवसरों पर श्री विजय सिंह बैस, श्री नरेन्द्र यादव, कैथलाय में श्री जगदीश सितारा, मखावद में सरपंच श्रीमती उमा रामकृष्ण उपाध्याय ने भी संबोधित किया। ग्रामीणजन मिट्टी के बर्तनों का उपयोग गर्व के साथ करें- राज्यमंत्री श्री परमार विकास यात्रा के दौरान राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने ग्रामीणों से अपील की कि वे मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करने में संकोच या हीनभावना नहीं लाएं, बल्कि मिट्टी के बर्तनों का उपयोग गर्व के साथ करें। मिट्टी के बर्तन के उपयोग से हम बीमारियों से दूर रहेंगे। राज्यमंत्री श्री परमार ने प्लास्टिक के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए कहा कि प्लास्टिक के कारण कई लोग केंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हो गए हैं। राज्यमंत्री श्री परमार ने सभी से अनुरोध किया कि वे संकल्प लें कि सभी ग्रामीणजन अपनी रसोई से, घर से और जीवन से प्लास्टिक को बाहर निकालकर प्लास्टिक का उपयोग बंद करेंगे। राज्यमंत्री श्री परमार ने बताया कि जमाना किस तरह से बदलता है यह देखें। पहले हम सब गरीबी के कारण ज्वार की रोटी खाते थे। कोई मेहमान आता था तो उसे गेहूं की रोटी देते थे, बाकि परिवार के सभी सदस्य ज्वार की ही रोटी खाते थे। उस समय सक्षम व्यक्ति गेहूं की रोटिया खाता था। अब जमाना इस तरह से बदला कि सक्षम और धनाड्य व्यक्तियों ने ज्वार, बाजरा, कुटकी आदि मिलेट फसल की ओर रूख किया है। इसलिये ग्रामीण गर्व के साथ मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करें और अपने-आप को प्लास्टिक से मुक्त रखकर बीमारियों से बचाएं। शाजापुर जिले में प्लास्टिक मुक्त शाजापुर बनाने के लिए नवाचार कर अभियान चलाया जा रहा है। इसी तरह जिले में प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान चलाया जाकर गांव-गांव से प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रमों के दौरान सभी को प्लास्टिक से होने वाली हानियों एवं दुष्परिणामों से अवगत करा रहे हैं।