logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

परशुराम सेना अक्षय तृतीया को ही मनाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

शुजालपुर:- भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में परशुराम सेना ब्राह्मण समाज द्वारा पूजन-अर्चन , विशाल वाहन रैली एवं ब्रह्मभोज का आयोजन अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को ही किया जाएगा। जिसमे वाहन रैली एकत्रीकरण दोपहर 3 बजे से श्री विचित्रवीर हनुमान मंदिर शु. मण्डी पर होगा। विशाल वाहन रैली राम मंदिर ,रोकड़िया सरकार, शुजालपुर मंडी सिटी के प्रमुख मार्गो से होती हुई सिद्धक्षेत्र जटाशंकर महादेव मंदिर पहुँचेगी तत्पश्चात मंदिर प्रांगण पर महाआरती ,प्रतिभा सम्मान और ब्रह्मभोज का विशाल आयोजन होगा जिसमे आप सभी समाज जन परिवार सहित सम्मलित होकर आयोजन की सफलता के साक्षी बने। परशुराम सेना के सदस्यों द्वारा बताया गया कि परशुराम प्राकट्य दिवस अक्षय तृतीया को ही मनाना चाहिए ब्राह्मण समाज सदा से ही यह मानता आया है कि विशेष तिथि और मुहूर्त पर विशेष आयोजन हमारी सँस्कृति के अनुरूप है इसके लिए परशुराम सेना ने एक प्रचार वाक्य भी दिया "जिस दिन प्रभु का जन्म हुआ उत्सव उसी दिन मनाएगे" भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए समाज जनो को घर घर जाकर आमंत्रित किया जा रहा है। परशुराम सेना द्वारा स्वस्तिवाचन मन्त्रो के साथ सनातन धर्म वाहकों पुजारियो ,कर्मकांडी पंडितो , ज्योतिषाचार्यो , यज्ञाचार्यो, कथावाचकों सहित आदि अन्य सभी समाज जनों को सपरिवार विशेष सम्मान के साथ प्रत्येक परिवार को आमंत्रित कर रहे हैं। परशुराम सेना के सदस्यों ने बताया की इस बार जन्मोत्सव समारोह में बड़ी धूमधाम से विशाल वाहन रैली निकलेगी जिसमे हमारी सँस्कृति की झलक दिखेगी साथ ही विश्व के लिए भी संदेश निहित होगा । आयोजन की तैयारियां जोरो से की जा रही हैं। आयोजन को भव्य बनाने के लिए 3000 घर आमंत्रण पत्रक वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें शुजालपुर सिटी मंडी सहित आस पास के क्षेत्र वासी एवं निकटवर्ती जिले के स्वजाति जन परिवार सहित बड़ी संख्या में सम्मलित होंगे

Top