logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

सेवानिवृत कर्मचारी का विदाई समारोह

शुजालपुर से भोजराजसिंह पॉवर की रिपोर्ट 33 वर्ष तक नगर पालिका परिषद शुजालपुर में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहने के बाद सेवानिवृत हुए कर्मचारी को समारोह पूर्वक विदाई दी गई और उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कर्मचारी उन्हें घर तक छोड़ने भी गए। 62 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत हुए कैलाश परमार 1 नवंबर 1991 में भृत्य के पद से नगर पालिका में भर्ती हुए और इसके बाद जलकर, संपत्ति कर प्रभारी रहते हुए राजस्व सहायक निरीक्षक, नाकेदार व दरोगा के पद से कार्य करते हुए सेवानिवृत हुए। कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी के कार्यकाल की सराहना की। इस विदाई समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष बबीता परमार, पार्षद गिरधारी परमार, बजरंग अखाड़ा मंदिर के उस्ताद रमेश चंद्र परमार, नगर पालिका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभारी सतीश पाटीदार, सहायक लेखापाल मोहन परमार, रघुनाथ राव काले, जयराम मालवीय, सोहन खटीक, गोपाल, प्रहलाद मालवीय, भागमल मालवीय, शुभम कर्मचारी उपस्थित रहे। संबोधित करते हुए गिरधारी परमार ने कहा कि कर्तव्य से व्यक्ति कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता है, क्योंकि परिवार व समाज के साथ ही देश के प्रति कर्तव्य नियमित रूप से जारी रहते हैं। शासकीय नियमों के कारण व्यक्ति को मानदेय मिलना भले ही बंद हो जाए, लेकिन राष्ट्र व समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारियां कभी खत्म नहीं होती।

Top