logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

कालेजों में कई सीटें खाली, अब प्रवेश लेने का एक और मौका

कालेजों में कई सीटें खाली, अब प्रवेश लेने का एक और मौका शाजापुर। कालेज में प्रवेश लेने से अब तक वंचित रहे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश का एक और मौका दिया जा रहा है। इसके तहत 21 अक्टूबर से पंजीयन प्रारंभ होंगे। प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक चलेगी। लंबे समय तक प्रवेश प्रक्रिया संचालित होने और कालेज लेवल काउंसिलिंग भी संपन्ना होने के बावजूद कालेजों में सीट खाली हैं। Publish Date: | Wed, 20 Oct 2021 12:25 AM (IST) कालेजों में कई सीटें खाली, अब प्रवेश लेने का एक और मौका शाजापुर। कालेज में प्रवेश लेने से अब तक वंचित रहे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश का एक और मौका दिया जा रहा है। इसके तहत 21 अक्टूबर से पंजीयन प्रारंभ होंगे। प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक चलेगी। लंबे समय तक प्रवेश प्रक्रिया संचालित होने और कालेज लेवल काउंसिलिंग भी संपन्ना होने के बावजूद कालेजों में सीट खाली हैं। वहीं कई विद्यार्थी भी प्रवेश लेने से वंचित रह गए। इसे देखते हुए प्रवेश का एक और मौका विद्यार्थियों को दिया जा रहा है। इससे कालेजों में खाली रही सीटो की पूर्ति होने की उम्मीद है। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित नवीन दिशा-निर्देशों से अग्रणी कालेज द्वारा जिले के सभी कालेजों को अवगत करा दिया गया है। लीड बीकेएसएन कालेज के अनुसार सीएलसी द्वितीय अतिरिक्त चरण की प्रवेश प्रक्रिया 21 से 30 अक्टूबर तक चलेगी। नवीन आवेदकों हेतु आनलाइन पंजीयन एवं सत्यापन कार्य होगा। कालेजों द्वारा हर दिन दोपहर एक बजे मेरिट सूची तैयार कर नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी। आवेदन सूची में नाम आने के अगले दिन सुबह 11 बजे तक प्रवेश शुल्क आनलाइन भुगतान कर सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया में पहले से पंजीकृत व सत्यापित अभ्यर्थी और सीएलसी. द्वितीय अतिरिक्त चरण के तहत आनलाईन पंजीकृत एवं सत्यापित आवेदक कालेज में रिक्त सीट के लिए सुबह दस से 12 बजे तक आवेदन जमा करेंगे। खास बात यह है कि आवेदन के साथ कोई भी दस्तावेज संलग्न नहीं करना पड़ेगा।

Top