logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

युवक-युवतियों को असफलता से घबराने और निराश होने की जरूरत नहीं- राज्यमंत्री श्री परमार

भोजराज सिंह पंवार-- युवक-युवतियों को असफलता से घबराने और निराश होने की जरूरत नहीं है। यह बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने आज “ प्रशिक्षुता अप्रेंटिसशिप" के तहत शुजालपुर के स्वातंत्र्यवीर सावरकर बालक उमावि विद्यालय शुजालपुर सिटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उक्त कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल समिति एवं युवा शक्ति स्किल इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। राज्यमंत्री श्री परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि युवक-युवतियों को असफलता से घबराने और निराश होने की जरूरत नहीं है। सभी में कुछ न कुछ कौशल अवश्य होता है, उन्हें उनकी रुचि अनुसार कौशल में प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जिले के ज्यादा से ज्यादा युवक-युवतियों को रोजगार मिले। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना” प्रारंभ की है। इस अवसर पर उन्होंने सीखो कमाओं योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति स्किल इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से जिले के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर अलग-अलग कंपनियों में भेजा जायेगा। शुजालपुर के स्वातंत्र्यवीर सावरकर बालक उमावि विद्यालय से आज से इसकी शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय को हमने विशेष योजना में चयनित किया है। मध्यप्रदेश का यह पहला विद्यालय होगा जो स्किल डेवलपमेंट का केन्द्र होगा। यहां के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए यह ट्रेनिंग सेंटर बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां सोलर पॉवर और हेण्डलूम का प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही मिट्टी के बर्तन बनाने वाले लोगों को तकनीक से जोड़कर उन्हें कुशल बनाया जायेगा। प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा, ताकि उसके माध्यम से युवाओं को अन्य संस्थानों में भी काम मिल सके। उन्होंने कहा कि दूसरा सेंटर गुलाना में बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं में जो उत्साह है, इससे युवा ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे और अपने लक्ष्य हो हासिल करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने सभी युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल के संचालक श्री पीआर तिवारी ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना एवं प्रशिक्षुता अप्रेंटिसशिप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी। 254 अभ्यर्थियों का प्राथमिक रूप से चयन हुआ 47 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए प्रशिक्षुता अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों की कुल 11 कंपनियों ने भाग लिया। इनमें मध्यप्रदेश की 3, महाराष्ट्र की 4 तथा गुजरात व दिल्ली एनसीआर की 2-2 कंपनियां शामिल है। कार्यक्रम में 349 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया। जिनमें से 254 अभ्यर्थियों का प्राथमिक रूप से चयन हुआ तथा 47 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भेंट किए गए। इस अवसर पर युवा शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री एकनाथ पंवार, युवा शक्ति फाउन्डेशन के श्री सतीश पंवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री डीएस मालवीय, सीएम राइज प्राचार्य श्री रजनीश त्रिवेदी, कन्या उमावि शुजालपुर मंडी प्राचार्य श्रीमती अरुणा राणा एवं स्वातंत्र्यवीर सावरकर बालक उमावि विद्यालय प्राचार्य श्री राजेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में आए युवक-युवती मौजूद थे। क्रमांक 123/1144/चन्देलकर/उइके

Top