logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा,लगाए जयकारे

शाजापुर। विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल जिला शाजापुर के तत्वावधान में भव्य समिति सम्मेलन एव विशाल शोर्य यात्रा का आयोजन किया गया। शौर्य यात्रा में कार्यकर्ताओं के साथ दुर्गा वाहिनी की बहनें भी हाथ में भगवा ध्वज लिए निकली। समिति सम्मेलन में जिले से लगभग 125 समितियां सम्मिलित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद् के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिन्दू समाज के संस्कार, आदर्शो के पालन एवं संस्कृति और मानबिंदुओ की रक्षा के लिए प्रेरित किया। महामंत्री मिलिंद परांडे ने हिन्दू समाज की वर्तमान स्थिति समाज पर हो रहे आघात जैसे लव जेहाद, धर्मांतरण जैसी गतिविधियों से धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि परांडे ने मातृ शक्ति नारी शक्ति दुर्गा वाहिनी के गठन, जागरूकता एव हिन्दू समाज को संगठित एव शक्तिशाली रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से संत समाज से जानकीदास महाराज, विहिप मालवा प्रांत के संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया, प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा, बजरंग दल के प्रांत संयोजक महेश आंजना, प्रान्त उपाध्यक्ष महेश गोठी, विभाग संगठन मंत्री उमेश पाराशर, विहिप देवास विभाग मंत्री ओम उमठ, विभाग सह संयोजक जिला मंत्री महेश प्रजापति, सह मंत्री श्याम पाटीदार, जिला एवं प्रखण्ड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बजरंग विभाग सह संयोजक राजेश जादम ने किया एवं आभार जिला उपाध्यक्ष कैलाश सेन ने किया। शौर्ययात्रा के दौरान पुलिस रही चौकस : विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल जिला शाजापुर के तत्वधान में शोर्य यात्रा निकाली गई। शौर्ययात्रा मां राजराजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ हुई। यात्रा में कार्यकर्ता हाथों में भगवा ध्वज लिए तथा नारे लगाते हुए चल रहे थे। डीजे पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे। यात्रा ट्रैफिक पाइंट, नई सड़क, चौक बाजार, सोमवारिया, मगरिया, टेंशन चौराहा होते हुए पुनः मां राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा मे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही।

Top